चीफ जस्टिस के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की घटना के बाद आज पहला ‘वर्किंग डे’, SC में सब सामान्य
नयी दिल्ली : हाल में अभूतपूर्व संवाददाता सम्मेलन कर मामलों के बंटवारे का मुद्दा उठाने वाले सुप्रीम कोर्ट के चारों वरिष्ठ न्यायाधीश आज अदालत की कार्यवाही में शामिल हुए और अपना नियमित कार्य शुरू किया. न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने 12 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन […]
नयी दिल्ली : हाल में अभूतपूर्व संवाददाता सम्मेलन कर मामलों के बंटवारे का मुद्दा उठाने वाले सुप्रीम कोर्ट के चारों वरिष्ठ न्यायाधीश आज अदालत की कार्यवाही में शामिल हुए और अपना नियमित कार्य शुरू किया. न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने 12 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन के बाद शीर्ष अदालत में सप्ताह के पहले दिन अपना अपना नियमित कामकाज शुरू किया.
पत्रकारों के साथ बातचीत में इन न्यायाधीशों ने शीर्ष अदालत में मामलों के बंटवारे समेत कुछ मुद्दों को उठाया था और कहा था कि ऐसे कुछ मुद्दे हैं जो देश की सबसे बड़ी अदालत को प्रभावित कर रहे हैं.
कल भारत के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल एवं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह से मुलाकात की थी और उन्हें आश्वस्त किया था कि इस संकट का जल्द समाधान निकाला जायेगा तथा सौहार्द कायम होगा.