आर्मी डे पर भारतीय सेना का दम, LoC पर 7 पाकिस्तानी सैनिकों को किया ढेर
जम्मू : भारतीय सेना ने सोमवार को आर्मी डे के दिन पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ ‘जवाबी कार्रवाई’ कर सात पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया, जबकि चार अन्य को घायल कर दिया. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर यह कार्रवाई शनिवार की उस घटना के जवाब में की गयी जिसमें राजौरी जिले में नियंत्रण […]
जम्मू : भारतीय सेना ने सोमवार को आर्मी डे के दिन पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ ‘जवाबी कार्रवाई’ कर सात पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया, जबकि चार अन्य को घायल कर दिया. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर यह कार्रवाई शनिवार की उस घटना के जवाब में की गयी जिसमें राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया था.
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर जगलोटे इलाके में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की.’ उन्होंने बताया, ‘जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सात सैनिक मारे गये जबकि चार अन्य घायल हो गये.’
वहीं जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादियों को मार गिराया. पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने बताया कि उरी सेक्टर के दुलांजा इलाके में सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के एक संयुक्त अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी मारे गये.
वैद ने पहले ट्वीट करते हुए कहा था, ‘जैश-ए-मोहम्मद के तीन आत्मघाती आतंकवादी उरी सेक्टर के दुलांजा इलाके में घुसपैठ की कोशिश के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस/ सेना/ सीएपीएफ के एक साझा अभियान में मारे गये. चौथे आतंकवादी की तलाश जारी है.’
पहली बार में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया. बाद में कुछ घंटे चले एनकाउंटर में जवानों ने तीन और आतंकवादियों को मार गिराया. इस प्रकार घुसपैठ की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गयी. 26 जनवरी को लेकर देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.