चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएं मतदाता: वेंकैया
विजयवाडा: भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने आज मतदाताओं से अपील की कि वे भ्रष्टाचार एवं अन्य घोटालों में कांग्रेस के नेताओं की कथित संलिप्पता के मद्देजनर पार्टी को सबक सिखाएं. नायडू ने कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी के नेता कई घोटालों में शामिल हैं और उन्होंने देश के धन एवं प्राकृतिक संसाधन को […]
विजयवाडा: भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने आज मतदाताओं से अपील की कि वे भ्रष्टाचार एवं अन्य घोटालों में कांग्रेस के नेताओं की कथित संलिप्पता के मद्देजनर पार्टी को सबक सिखाएं.
नायडू ने कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी के नेता कई घोटालों में शामिल हैं और उन्होंने देश के धन एवं प्राकृतिक संसाधन को लूटा है.’’ उन्होंने अपनी चुनाव प्रचार मुहिम के तहत शहर में एक रोड शो के दौरान कहा, ‘‘ अब लोगों के उन्हें कांग्रेस को: सबक सिखाने का समय है.’’ नायडू ने कहा, ‘‘ कांग्रेस नीत सरकार 2004 और 2009 आम चुनावों के दौरान किए अपने वादों को पूरा करने में असफल रही.’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विशेषकर आवश्यक वस्तुओं की बढती महंगाई को काबू करने में पूरी तरह से नाकाम रही. नायडू ने लोगों से घोटालों में शामिल अन्य दलों के नेताओं और खुद को बचाने के लिए राजनीति में शामिल हुए लोगों को लेकर भी सावधानी बरतने को कहा.
उन्होंने कहा, ‘‘ केंद्र में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश में तेदेपा नेता चंद्रबाबू नायडू ही मजबूत एवं स्थायी सरकार मुहैया करा सकते हैं.’’ नायडू ने कहा कि मोदी और चंद्रबाबू दोनों राज्य को ‘‘स्वर्ण आंध्र’’ में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं.