नयी दिल्ली: अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर भाजपा की ओर से जबरदस्त विरोध के बीच सरकार ने आज कहा कि यह मामला चुनाव आयोग को भेजा गया है और आयोग की मंजूरी के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा.
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा, ‘‘ यह मामला चुनाव आयोग के समक्ष है. हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय करने से पहले सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जाए.’’ एंटनी से अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति की स्थिति के बारे में पूछा गया था.
रक्षा मंत्रालय की ओर से इस विषय को इस सप्ताह के प्रारंभ में चुनाव आयोग के समक्ष भेजा गया था. हालांकि चुनाव आयोग पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि नियुक्ति, पदोन्नति, निविदा और खरीद वर्तमान या भविष्य में होने वाले चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता के दायरे में नहीं आते हैं.
यह पूछे जाने पर कि 27 मार्च के आदेश के बावजूद मंत्रालय ने इस विषय को चुनाव आयोग को क्यों भेजा, रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि ऐसे मामले महत्वपूर्ण हैं और यह महसूस किया गया कि प्रक्रिया को आगे बढाने से पहले सभी संबंधित अधिकारियों की मंजूरी ली जाए.