वाराणसी: भाजपा ने उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद संसदीय क्षेत्र में आज सुबह नरेंद्र मोदी के रैली स्थल के पास एक लावारिस वाहन बरामद होने के बाद मोदी की सुरक्षा और बढाने की मांग की है.पार्टी ने यह भी कहा कि सरकार को मोदी की सुरक्षा मुद्दे से निपटने के दौरान राजनीतिक मतभेदों को दूर रखना चाहिए.
पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार को मोदी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. एक महीना पहले उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे से मुलाकात की थी जिसमें मुख्तार अब्बास नकवी और पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्मला सीतारमण भी थीं. गृह मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया था.प्रसाद ने कहा कि शिंदे ने हमें आश्वासन दिया कि चिंता की कोई बात नहीं है. दो दिन पहले मीडिया में मोदी पर संभावित हमले के बारे में खबरें थीं. प्रसाद ने कहा कि सरकार को मतभेदों को दूर रख मामले पर विचार करना चाहिए और मोदी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी जानी चाहिए.