गोपाल कांडा ने अपनी नयी राजनीतिक पार्टी बनायी
चंडीगढः हरियाणा के पूर्व मंत्री और सिरसा सिटी से निर्दलीय विधायक गोपाल गोयल कांडा ने आज अपनी नई राजनीतिक पार्टी बना ली जिसका नाम हरियाणा लोकहित पार्टी रखा गया है. कांडा ने दो दिन पहले ही राज्य की भूपिन्दर सिंह हुड्डा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. कांडा ने अपनी पार्टी को मौजूदा […]
चंडीगढः हरियाणा के पूर्व मंत्री और सिरसा सिटी से निर्दलीय विधायक गोपाल गोयल कांडा ने आज अपनी नई राजनीतिक पार्टी बना ली जिसका नाम हरियाणा लोकहित पार्टी रखा गया है. कांडा ने दो दिन पहले ही राज्य की भूपिन्दर सिंह हुड्डा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था.
कांडा ने अपनी पार्टी को मौजूदा राजनीतिक प्रणाली का विकल्प बताया और आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी राजनीति में क्षेत्रवाद, जातिवाद और वंशवादी शासन को समाप्त करने तथा राज्य के विकास के लिए काम करेगी.
अपनी पार्टी के अध्यक्ष 46 वर्षीय कांडा ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के निकट होने के बावजूद हरियाणा अपनी स्थापना के पांच दशक के बाद भी विकास से वंचित है.
उन्होंने कहा कि राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार में काफी पिछडा हुआ है.
कांडा ने कहा कि कुछ पार्टियों की वंशवाद की राजनीति हरियाणा के विकास में सबसे बडी बाधा है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोगों को स्वच्छ विकल्प मुहैया कराएगी जो जाति की राजनीति से मुक्त होगा.
पार्टी का मुख्यालय गुडगांव में उसी इमारत में होगा जिसमें उनकी विमानन कंपनी एमडीएलआर का कार्यालय था. उस कंपनी का परिचालन पहले से ही स्थगित है. कांडा एयर होस्टेस गीतिका शर्मा की आत्महत्या मामले में सुनवाई का सामना कर रहे हैं और अभी जमानत पर हैं.