नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में जारी गतिरोध अभी भी सुलझा नहीं है, लेकिन इसको सुलझाने का प्रयास जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चारों जजों से मुलाकात की. जस्टिस मिश्रा और बाकी सीनियर जजों के बीच यह मुलाकात लगभग 15 मिनट तक चली.
खबर है कि ‘चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने संवादहीनता दूर करने की एक कोशिश की. इसके तहत उन्होंने चारों नाराज जजों से मुलाकात कर उनसे 15 मिनट तक चर्चा की.’ टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार चीफ जस्टिस ने मामले को सुलझाने के लिए जजों से मुलाकात की है.
दूसरी ओर अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि इसका (संकट का) अभी समाधान नहीं हुआ है. उम्मीद करते हैं कि अगले दो तीन दिन में यह पूरी तरह सुलझा लिया जायेगा.’ वेणुगोपाल ने सोमवार को कहा था कि ‘सब कुछ सुलझ गया है’ और उन्होंने इस संकट को ‘राई का पहाड़ बना दिया गया’ करार दिया था. वहीं, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने भी सोमवार को घोषणा की थी कि ‘कहानी खत्म हो गयी.’
हालांकि बार काउंसिल ऑफ इंडिया का अब भी यही कहना है कि अब कोई संकट नहीं है. न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने 12 जनवरी को अप्रत्याशित कदम उठाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें प्रधान न्यायाधीश पर मुकदमों के आवंटन सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर गंभीर आरोप लगाये थे.
इस घटनाक्रम के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने प्रधान न्यायाधीश से भेंट की थी. विकास सिंह ने मंगलवार को कहा कि इस सप्ताह के अंत तक संकट पूरी तरह दूर होने की संभावना है. उन्होंने कहा, ‘इस सप्ताह के अंत तक संकट का समाधान होने की संभावना है.’