हज पर सब्सिडी खत्म, शिक्षा पर खर्च करेगी सरकार : नकवी

नयी दिल्ली : ‘हज’ पर इस साल से सब्सिडी नहीं मिलेगी, इस बात की घोषणा अल्पसंख्यकों मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज की. उन्होंने बताया कि इस साल 1.75 लाख मुसलमान हज यात्रा पर जायेंगे, यह अबतक हज के लिए जाने वाले लोगों की अधिकतम संख्या हैं. लेकिन इस वर्ष से हज पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 4:12 PM


नयी दिल्ली :
‘हज’ पर इस साल से सब्सिडी नहीं मिलेगी, इस बात की घोषणा अल्पसंख्यकों मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज की. उन्होंने बताया कि इस साल 1.75 लाख मुसलमान हज यात्रा पर जायेंगे, यह अबतक हज के लिए जाने वाले लोगों की अधिकतम संख्या हैं. लेकिन इस वर्ष से हज पर जाने वाले लोगों को कोई रियायत नहीं मिलेगी और लोगों को पूरा खर्च उठाना होगा. मंत्री ने कहा कि सब्सिडी पर जो राशि खर्च की जाती थी उसे मुस्लिम समाज की शिक्षा पर खर्च किया जायेगा.

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से ऐसी चर्चा थी कि सरकार हज पर से सब्सिडी हटा सकती है. सरकार ने हज सब्सिडी से जुड़े विभिन्न आयामों के अध्ययन के लिए एक विशेष समिति का गठन किया था.

केंद्र सरकार ने पिछले दिनों नयी हज नीति पेश की थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए सब्सिडी की व्यवस्था खत्म करने और 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को बिना मेहरम के हज पर जाने की इजाजत देने का प्रस्ताव किया गया था. हज नीति 2018-22 में हज यात्रियों को समुद्री मार्ग से भेजने के विकल्प पर काम करने की बात की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version