सोमवार को हुआ था छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार, पकड़ाया, जेल में किया खुदकुशी

नयी दिल्ली : छेड़छाड़ के एक मामले में गिरफ्तार 19 साल के युवक ने यहां करावल नगर थाने में कथित तौर पर हिरासत में रहते हुए खुदकुशी कर ली. अधिकारियों ने आज बताया कि घटना के बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और निरीक्षक स्तर के एक अधिकारी को डिस्ट्रिक्ट लाइन भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 12:19 AM

नयी दिल्ली : छेड़छाड़ के एक मामले में गिरफ्तार 19 साल के युवक ने यहां करावल नगर थाने में कथित तौर पर हिरासत में रहते हुए खुदकुशी कर ली. अधिकारियों ने आज बताया कि घटना के बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और निरीक्षक स्तर के एक अधिकारी को डिस्ट्रिक्ट लाइन भेज दिया गया है. पिछले साल 17 साल की एक लड़की ने दीपक उर्फ पोप पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. उसके बाद मामला दर्ज किया गया था और मजिस्ट्रेट के सामने नाबालिग लड़की का बयान रिकार्ड किया गया.

अधिकारियों के अनुसार आरोपी के ही इलाके में रहने वाली लड़की की उससे दोस्ती थी. दीपक की आपराधिक पृष्ठभूमि और उसके नशे की आदत का पता चलने के बाद उसने उससे दूरी बना ली थी. अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल जुलाई में दीपक लड़की के घर पहुंच गया और उसके साथ बदसलूकी की और उसे धमकाया. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था लेकिन वह लापता था. बाद में शहर की एक अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया. कल शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और हिरासत में रखा. आज सुबह करीब 10 बजे वह फांसी पर लटका मिला. उसे जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version