बोले सेना प्रमुख बिपिन रावत- परमाणु हथियार का आतंकियों के हाथों में जाना मानवता के लिए खतरा

नयी दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने घुसपैठ को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी उच्च तकनीक तंत्र का इस्तेमाल कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में घुसपैठ कर रहे हैं. हमें आतंकियों और उन्हें बढ़ावा देने वालों को रोकने की आवश्‍यकता है. इसके साथ ही ऐसे देशों को पहचानने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 10:31 AM

नयी दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने घुसपैठ को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी उच्च तकनीक तंत्र का इस्तेमाल कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में घुसपैठ कर रहे हैं. हमें आतंकियों और उन्हें बढ़ावा देने वालों को रोकने की आवश्‍यकता है. इसके साथ ही ऐसे देशों को पहचानने की जरूरत है, जो आतंकियों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.

परमाणु हथियार को लेकर रावत ने कहा कि न्यूक्लियर और केमिकल हथियारों का आतंकियों के हाथों में जाने का खतरा मानवता के लिए घातक साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग हमारे खिलाफ दुष्प्रचार के लिए किया जा रहा है. हमलोग इसके उपयोग को लेकर सावधान हैं.
आपको बता दें कि 70वें सेना दिवस के मौके पर बिपिन रावत ने सख्‍त लहजे में पाकिस्तान को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान लगातार युद्ध विराम का उल्लंघन कर रहा है. अगर हम चाहेंगे तो अपने दुश्मनों के खिलाफ कठोर कदम उठा सकते हैं. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान हमारी राष्ट्रीय एकता पर हमला कर रहा है. उत्तर-पूर्व सीमा पर हमने पिपुल फ्रेंडली ऑपरेशन के जरिये आतंकवाद पर नियंत्रण किया है.

Next Article

Exit mobile version