भारत और इजरायल की दोस्ती से चिढ़ा पाकिस्तान
नयी दिल्ली /इस्लामाबाद : भारत और इजरायल की दोस्ती से पाकिस्तान चिढ़ गया है. पड़ोसी मुल्क के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि भारत और इजरायल के गठजोड़ के बावजूद पाकिस्तान अपनी रक्षा करने में सक्षम हैं. इजरायल पर प्रहार करते हुए आसिफ ने कहा कि […]
नयी दिल्ली /इस्लामाबाद : भारत और इजरायल की दोस्ती से पाकिस्तान चिढ़ गया है. पड़ोसी मुल्क के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि भारत और इजरायल के गठजोड़ के बावजूद पाकिस्तान अपनी रक्षा करने में सक्षम हैं. इजरायल पर प्रहार करते हुए आसिफ ने कहा कि यह मुल्क उस बड़े इलाके पर कब्जे की कोशिश में लगा है, जो मुस्लिमों का है. वहीं भारत पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वैसे ही भारत कश्मीर में मुस्लिमों की जमीन कब्जा कर रहा है. इजरायल और भारत का उद्देश्य एक है.
आसिफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने कभी भी इजरायल को मान्यता नहीं दी और भारत और इजरायल का यह गठजोड़ दोनों के ‘इस्लाम के विरोध’ होने को दर्शाता है. पाकिस्तान का फिलिस्तीन के लोगों के साथ भावनात्मक संबंध है, जबकि कश्मीर का मुद्दा पाकिस्तान के अस्तित्व से संबंध रखता है. आसिफ ने कहा कि हम भारत और इजरायल के गठजोड़ के बावजूद अपनी रक्षा करने में सक्षम हैं. न तो सरकार को और न ही देश को इससे घबराने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आर्म्ड फोर्स पूरी तरह से आतंक के खिलाफ लड़ने के काम में व्यस्त है और देश की रक्षात्मक क्षमता भी बढ़ी है. पाक विदेश मंत्री ने कहा कि हमने बड़ी संख्या में बलिदान के बाद आतंक के खिलाफ सफलता प्राप्त की है. आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि इस्लामाबाद भारत और इजरायल के बढ़ते गठजोड़ पर पैनी नजर बनाये हुए है.
यहां एक बात पर गौर करें तो, एक तरफ जहां पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की बात कर रहा है, वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कहते नजर आ रहे हैं कि हमारे देश में कोई केस हाफिज सईद साहब के खिलाफ नहीं है. गौर हो कि इजरायली प्रधानमंत्री इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर मुहर लग चुकी है.