19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्चतम न्यायालय के कामकाज की आलोचना करने वाले न्यायमूर्ति चेलमेश्वर छुट्टी पर

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के कामकाज की खुले तौर पर आलोचना करने वाले चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों में से एक न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर आज तबीयत ठीक ना होने के कारण छुट्टी पर हैं. सूत्रों ने बताया कि यह निश्चित है कि न्यायमूर्ति चेलमेश्वर आज अदालत का कामकाज नहीं देखेंगे. ऐसी उम्मीद की जा रही थी […]

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के कामकाज की खुले तौर पर आलोचना करने वाले चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों में से एक न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर आज तबीयत ठीक ना होने के कारण छुट्टी पर हैं. सूत्रों ने बताया कि यह निश्चित है कि न्यायमूर्ति चेलमेश्वर आज अदालत का कामकाज नहीं देखेंगे. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा आज सुबह सभी चारों वरिष्ठतम न्यायाधीशों के साथ बैठक करेंगे.
उन्होंने कल इन चारों न्यायाधीशों के साथ 15 मिनट तक बातचीत की थी. न्यायमूर्ति चेलमेश्वर के अलावा 12 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन करने वाले तीन अन्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ हैं. इन चारों न्यायाधीशों ने कल शाम को न्यायमूर्ति चेलमेश्वर के आवास पर मुलाकात की थी। सूत्रों ने बताया कि न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ भी देर शाम को न्यायमूर्ति चेलमेश्वर के आवास पर गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें