15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेतन्याहू की मुंबई यात्रा के दौरान शुरू होगी ”नमस्ते शालोम” पत्रिका

मुंबई : यहूदी समुदाय इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुंबई यात्रा के दौरान ‘नमस्ते शालोम’ नाम की एक पत्रिका की शुरुआत करेगा. भारत एवं इस्राइल के द्विपक्षीय संबंधों पर आधारित यह पत्रिका हर महीने प्रकाशित होगी. पत्रिका के संपादकीय बोर्ड के सदस्य राल्फी झिराड ने बताया कि पत्रिका का विमोचन गुरुवार को दक्षिण मुंबई […]

मुंबई : यहूदी समुदाय इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुंबई यात्रा के दौरान ‘नमस्ते शालोम’ नाम की एक पत्रिका की शुरुआत करेगा. भारत एवं इस्राइल के द्विपक्षीय संबंधों पर आधारित यह पत्रिका हर महीने प्रकाशित होगी. पत्रिका के संपादकीय बोर्ड के सदस्य राल्फी झिराड ने बताया कि पत्रिका का विमोचन गुरुवार को दक्षिण मुंबई के बाइकुला के मेगन डेविड साइनागॉग में होगा.

इसे भी पढ़ें: सारा के दूसरे पति हैं बेंजामिन नेतन्याहू, जानें उनसे जुड़ीं दस रोचक बातें

बेने इस्राइल हेरिटेज एंड जीनिलॉजिकल सेंटर के अध्यक्ष एवं प्रबंधन न्यासी झिराड ने कहा कि पत्रिका के संपादकीय सलाहकार बोर्ड में सांसद पूनम महाजन और राजीव चंद्रशेखर शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत में इस्राइल के राजदूत डेनियल कार्मन ने पत्रिका का स्वागत किया है और बधाई संदेश भेजे हैं.

झिराड ने कहा कि भारत-इस्राइल संबंधों को मजबूत करने के लिए मोदी एवं नेतन्याहू की बड़ी पहल को आगे बढ़ाने और दुनिया में भारतीयों एवं यहूदियों के बीच विचारों के आदान-प्रदान का मंच प्रदान करने के लिए इस पत्रिका की योजना बनायी गयी है. पत्रिका को भेजे गये अपने संदेश में मोदी ने कहा कि इस्राइल के साथ भारतीय लोगों की गहरी दोस्ती जश्न मनाने लायक है. दोनों देशों के बीच के करीबी रिश्ते सदियों पुराने हैं और ये मजबूत होते जायेंगे.

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि भारत-इस्राइल के रिश्ते संस्कृति, सभ्यतागत मूल्यों एवं आपसी विश्वास के धागों से बुने हुए हैं. 2,000 साल से भी अधिक पहले यहूदी भारत में आये. उन्होंने प्रेम, बराबरी और परिवार जैसा स्वागत देखा. यह भारत की प्राचीन संस्कृति एवं इसके लोगों के विश्वास की अभिव्यक्ति है.

झिराड़ ने कहा कि पत्रिका के पहले अंक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का इंटरव्यू है, जिसमें उन्होंने 2015 में हुई अपनी इस्राइल यात्रा पर विस्तार से बात की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें