दिग्विजय के प्रेम संबंधों को लेकर उनके छोटे भाई की पत्नी ने साधा निशाना
नयी दिल्ली:कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर टीवी एंकर अमृता राय से प्रेम संबंध और शादी की योजना को लेकर परिवार के भीतर से ही उन पर निशाना साधा जा रहा है. दिग्विजय के छोटे भाई और विदिशा से सुषमा स्वराज के खिलाफ चुनाव लड़ रहे लक्ष्मण सिंह की पत्नी रूबीना शर्मा सिंह ने सार्वजनिक रूप […]
नयी दिल्ली:कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर टीवी एंकर अमृता राय से प्रेम संबंध और शादी की योजना को लेकर परिवार के भीतर से ही उन पर निशाना साधा जा रहा है. दिग्विजय के छोटे भाई और विदिशा से सुषमा स्वराज के खिलाफ चुनाव लड़ रहे लक्ष्मण सिंह की पत्नी रूबीना शर्मा सिंह ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जतायी है.
नाराजगी का कारण बताया
अपने ट्विटर हैंडल से किये गये ट्वीट्स में रूबीना ने कहा, मैं दिग्विजय सिंह से नाराज हूं, क्योंकि उन्होंने अपने छोटे भाई से मेरी शादी का विरोध किया था. इसकी वजहें उन्होंने यह बतायी थी कि मैं लक्ष्मण सिंह से 13 साल छोटी हूं और राजपूत भी नहीं हूं. अपने ट्वीट्स में रूबीना ने दावा किया है कि वह लक्ष्मण सिंह की पत्नी हैं. गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह 67 साल के हैं और उनकी पत्नी आशा सिंह का पिछले ही साल कैंसर से निधन हुआ है. अमृता राय की उम्र 43 साल बतायी जा रही है. जाहिर है दोनों की उम्र में 24 साल का अंतर है. रूबीना ने अमृता और दिग्विजय के संबंध को लेकर एक और विवादित ट्वीट किया था, जिसे उन्होंने बाद में हटा दिया.