असम:उग्रवादी हमले में 23 की मौत,सोनिया ने की निंदा
नयी दिल्ली : असम के साम्प्रदायिक रुप से संवेदनशील दो जिलों में एनडीएफबी :एस: उग्रवादियों के हमले में 23 लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख जाहिर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने साम्प्रदायिक और उग्रवादी संगठनों की भूमिका की आज निंदा की. कोकराझार और बक्सा जिलों में हुए हमलों में लोगों के मारे […]
नयी दिल्ली : असम के साम्प्रदायिक रुप से संवेदनशील दो जिलों में एनडीएफबी :एस: उग्रवादियों के हमले में 23 लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख जाहिर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने साम्प्रदायिक और उग्रवादी संगठनों की भूमिका की आज निंदा की.
कोकराझार और बक्सा जिलों में हुए हमलों में लोगों के मारे जाने पर दुख प्रकट करते हुए सोनिया ने कहा कि भारत का स्वभाविक बहुलवाद कभी भी विभाजनकारी और हिंसक ताकतों को सफल नहीं होने देगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और समूचा देश हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ खडा है. पार्टी के एक बयान के मुताबिक इस मुद्दे पर सोनिया असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के साथ निरंतर संपर्क में हैं. गौरतलब है कि इन हमलों में करीब 23 लोग मारे गए हैं जबकि 14 अन्य गंभीर रुप से घायल हुए हैं.