शादी के मात्र नौ दिन बाद एक पत्नी ने कर दी अपने पति की हत्या

रायपुर:शादी के नौ दिनों के बाद एक सुहागन ने खुद की मांग सूनी कर ली. घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी से महज 40 किलोमीटर दूर स्थित राजिम की है. खबरो की माने तो पति-पत्नी के बीच हुआ मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद पत्नी ने पति की हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 8:16 AM

रायपुर:शादी के नौ दिनों के बाद एक सुहागन ने खुद की मांग सूनी कर ली. घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी से महज 40 किलोमीटर दूर स्थित राजिम की है. खबरो की माने तो पति-पत्नी के बीच हुआ मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद पत्नी ने पति की हत्या कर दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात पति-पत्नी के बीच बहस के दौरान पत्नी के धक्के से पति का सिर चोटिल हो गया और उसके चीख-पुकार से घरवाले जाग न जाएं, यह सोचकर पत्नी ने उसके चेहरे को तकिए से दबा दिया. इससे पति का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने नवविवाहिता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

बताया जाता है की मासिक धर्म में चल रही पत्नी से पति ने शारीरिक संबंध बनाना चाहा, जिसके लिए पत्नी तैयार नहीं हुई. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. राजिम थाना प्रभारी पी.पी. सिंह ने बताया की नवविवाहिता आरती सोनकर ने घटना को अंजाम देना कबूल किया है. धारा 302 के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई है.

Next Article

Exit mobile version