पूर्वोत्तर में चुनावी शंखनाद : 18 फरवरी को त्रिपुरा, 27 को मेघालय-नागालैंड में चुनाव, तीन मार्च को परिणाम

नयी दिल्ली : देश के मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने आज देश के तीन राज्यों मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. जोति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इन तीन राज्यों में दो चरणों में मतदान होंगे, साथ ही तीनों राज्यों मेंवीवीपैट से होगा चुनाव. पहले चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 10:10 AM


नयी दिल्ली : देश के मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने आज देश के तीन राज्यों मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. जोति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इन तीन राज्यों में दो चरणों में मतदान होंगे, साथ ही तीनों राज्यों मेंवीवीपैट से होगा चुनाव. पहले चरण में 18 फरवरी को त्रिपुरा में मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा. तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम तीन मार्च को घोषित किये जायेंगे.

अचल कुमार जोति ने बताया कि आज से ही इन तीनों राज्यों में आचारसंहिता लागू हो गयी है. साथ ही केंद्र पर भी आचारसंहिता लागू रहेगी. उम्मीदवारों के लिए चुनावी खर्च की सीमा 20 लाख रुपये निर्धारित की गयी है. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख त्रिपुरा में 31 जनवरी और नागालैंड तथा मेघालय में सात फरवरी है.

गौरतलब है कि मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: छह मार्च, 13 मार्च और 14 मार्च को समाप्त हो रहा है. तीनों विधानसभाओं में 60-60 सदस्य हैं. नागालैंड में नागा पीपुल्स फ्रंट की सरकार है, त्रिपुरा में माकपा की और मेघालय में कांग्रेस की सरकार है. इस बार भाजपा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए एड़ी-चोटी एक कर देगी, हालांकि नागालैंड की सरकार को उसका समर्थन प्राप्त है. वहीं कांग्रेस भी अपने गढ़ में अपनी पैठ बनाये रखना चाहेगी.

Next Article

Exit mobile version