नयी दिल्ली : चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने कल बुधवार से आधार की वैधता मामले में सुनवाई शुरू कर दी है, आज भी इस मामले में सुनवाई होनी है. कल सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की तरफ से बहस करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान ने कहा आधार नागरिकों के नागरिक अधिकारों की मौत का कारण हो सकता है. गौरतलब है कि आधार को विभिन्न सेवाओं के लिए अनिवार्य बनाये जाने के बाद इसके खिलाफ 27 याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी है.
Advertisement
Supreme court : आधार की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर आज भी होगी सुनवाई
नयी दिल्ली : चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने कल बुधवार से आधार की वैधता मामले में सुनवाई शुरू कर दी है, आज भी इस मामले में सुनवाई होनी है. कल सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की तरफ से बहस करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान ने कहा आधार […]
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक अहम फैसला तब आया था, जब पांच माह पहले नौ जज की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि निजता का अधिकार भारतीय नागरिकों का मौलिक अधिकार है, लेकिन आधार के कारण उसका उल्लंघन हो रहा है. आधार की वैधता पर कई याचिकाकर्ताओं ने सवाल उठाया है, जिनमें कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पुट्टस्वामी के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय ने भी आधार कार्ड का विरोध किया है. मोबाइल और बैंक एकाउंट को भी आधार से जोड़ने की अनिवार्यता का मामला भी अभी कोर्ट के समझ विचाराधीन है.
इस बीच सुप्रीम कोर्ट का संकट अभी बरकरार है, कल लंच के दौरान संकट का समाधान होने की उम्मीद थी, लेकिन जस्टिस चेलमेश्वर ने कल छुट्टी ले ली, जिसके कारण चीफ जस्टिस से उनकी मुलाकात नहीं हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement