रोहतक : हरियाणा के रोहतक जिले के गांव बलियानी में एक खेत से एक महिला की लाश बरामद हुई है. लाश की पहचान जानी-मानी गायिका ममता शर्मा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ममता पिछले 4 दिनों से गायब थी. इस संबंध में गायिका के बेटे ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराया था.
गुरुवार को पुलिस को खेत में शव मिलने की सूचना मिला. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की. जांच में पुलिस ने पाया कि गायिका की हत्या कर उसके शव को खेत में फेंक दिया गया. पुलिस के अनुसार गायिका की हत्या गला रेत कर किया गया है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है.