सेना प्रमुख नियुक्ति मुद्दे पर विचार करेगा चुनाव आयोग
नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज कहा कि वह अगले हफ्ते अपने शीर्ष अधिकारियों की बैठक में अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति के मुद्दे पर विचार करेगा. एक वरिष्ठ आयोग अधिकारी ने यहां पीटीआई को बताया, ‘‘रक्षा मंत्रालय ने हमसे राय मांगी है और यह मुद्दा विचाराधीन है. लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं […]
नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज कहा कि वह अगले हफ्ते अपने शीर्ष अधिकारियों की बैठक में अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति के मुद्दे पर विचार करेगा. एक वरिष्ठ आयोग अधिकारी ने यहां पीटीआई को बताया, ‘‘रक्षा मंत्रालय ने हमसे राय मांगी है और यह मुद्दा विचाराधीन है.
लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह मुद्दा अभी तक ‘पूर्ण आयोग’ :मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्त: के एजेंडे में पेश नहीं किया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बैठक सोमवार या मंगलवार को हो सकती है जिसमें इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा.’’