लंबी ”तल्खी” के बाद केजरीवाल की डिनर पार्टी में दिखे जेटली, एक ही सोफे पर बैठ की बात

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वित्त मंत्री अरुण जेटली की तल्खी जगजाहिर है. अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर 20 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा भी किया है. ऐसे में दिल्‍ली में केजरीवाल के डीनर पार्टी में जेटली की मौजूदगी चर्चा का विषय बना हुआ है. गुरुवार को जएसटी आउंसिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2018 12:35 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वित्त मंत्री अरुण जेटली की तल्खी जगजाहिर है. अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर 20 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा भी किया है. ऐसे में दिल्‍ली में केजरीवाल के डीनर पार्टी में जेटली की मौजूदगी चर्चा का विषय बना हुआ है. गुरुवार को जएसटी आउंसिल की बैठक के बाद शाम को केजरीवाल की तरफ से मशहूर फाइव सेंसेज गार्डन में एक डीनर पार्टी का आयोजन किया गया था.

इस पार्टी में अरुण जेटली भी शामिल हुए. इस दौरान केजरीवाल और जेटली को एक ही सोफे पर बैठकर बातें करते भी देखा गया. सोशल मीडिया पर दोनों की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है.सोशल मीडिया पर जहां यह तसवीर चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं कई राजनेता भी दोनों की इस मुलाकात से हैरान हैं.

जीएसटी परिषद ने गुरुवार को पुराने वाहनों, कन्फेक्शनरी और बायोडीजल सहित 29 वस्तुओं पर कर की दर घटाने का फैसला किया. वहीं साथ ही परिषद ने जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को सरल करने पर विचार विमर्श किया ताकि छोटी इकाइयों पर अनुपालन का बोझ कम हो सके. इसके अलावा कुछ जॉब वर्क्स, दर्जी की सेवाएं और थीम पार्क में प्रवेश सहित 54 श्रेणी की सेवाओं पर जीएसटी की दर घटायी गयी है.

केजरीवाल के निमंत्रण पर डिनर पार्टी में पहुंचे थे जेटली

गुरुवार को दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक थी, जो देर रात तक चली. बैठक के बाद दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने काउंसिल के सभी सदस्यों के लिए डिनर का आयोजन किया था. केजरीवाल ने फाइव सेंसेज गार्डन में डिनर प्लान किया था, हालांकि उन्होंने इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं दी थी. केजरीवाल खुद पार्टी स्थल पर पहुंचे और डिप्टी सीएम सिसोदिया को जिम्मेदारी दी की वह सभी सदस्यों को लेकर वहां पहुंचे.

जानकारी के अनुसार जीएसटी काउंसिल की बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली घर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी मनीष सिसोदिया ने उन्हें केजरीवाल की डिनर पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया. इसके बाद जेटली मंत्री शिव प्रताप शुक्ला के साथ वहां पहुंचे. मानहानि मुकदमे के बाद केजरीवाल और जेटली की यह पहली मुलाकात है.

Next Article

Exit mobile version