Vice president वेंकैया नायडू के चप्पल की हो गयी चोरी, सांसद के घर गये थे नाश्ता करने

बेंगलुरु : अब तक धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों से आम आदमी के जूते आैर चप्पलों की चोरी होने की बात तो सामने आती रही है, लेकिन इस बार चप्पल चोरों ने बड़ा हाथ मारने की नाकामयाब कोशिश की है. मजे की बात यह है कि इन चोरों ने किसी छोटे-मोटे आदमी की नहीं, बल्कि देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2018 6:08 PM

बेंगलुरु : अब तक धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों से आम आदमी के जूते आैर चप्पलों की चोरी होने की बात तो सामने आती रही है, लेकिन इस बार चप्पल चोरों ने बड़ा हाथ मारने की नाकामयाब कोशिश की है. मजे की बात यह है कि इन चोरों ने किसी छोटे-मोटे आदमी की नहीं, बल्कि देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के चप्पल पर हाथ फेरने का काम किया है. यह घटना शुक्रवार को देश का टेक्निकल हब बेंगलुरु में घटी है.

इसे भी पढ़ेंः वेंकैया ने कभी कहा था- मैं उषापति बन खुश हूं, अब बनेंगे उपराष्ट्रपति

दरअसल, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शुक्रवार को सांसद पीसी मोहन के घर गये हुए थे. मोहन ने नायडू को नाश्ते पर आने का न्‍योता दिया था. सांसद के घर के अंदर दाखिल होने से पहले नायडू ने अपने चप्पल बाहर निकाले और घर के अंदर चले गये, लेकिन जब वे वापस लौटे, तो उन्हें उनके उनका चप्पल नहीं मिला.

यह घटना समाने आते ही पूरा स्टाफ और सुरक्षाकर्मी उनका चप्पल ढूंढ़ने में लग गया, लेकिन उसका कहीं भी पता न चल सका. काफी प्रयास के बाद जब उपराष्ट्रपति नायडू के चप्पल नहीं मिले, आखिर में पास ही के एक शोरूम से उनके लिए चप्पल खरीदकर लाये गये. इसके बाद ही वे सांसद मोहन के यहां आयोजित समारोह से बाहर निकल पाये.

इससे पहलेे, पिछले साल दिसंबर में राज्यसभा में संबोधन के दौरान उपराष्ट्रपति नायडू ने बताया था कि कैसे वह वजन घटाने के एक विज्ञापन से धोखाधड़ी का शिकार हो गये थे. नायडू ने बताया था कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद मैंने वजन घटाने की सोची थी. मैंने एक ऐसी कंपनी का विज्ञापन देखा, जिसमें एक दवा के जरिये बहुत कम वक्त में वजन घटाने का दावा किया गया था. वजन घटाने वाली कंपनी ने दवा के लिए एक हजार रुपये मांगे थे, जिसे देने के बाद भी कंपनी ने दवा नहीं दी.

Next Article

Exit mobile version