ऑस्ट्रेलिया ग्रुप का सदस्य बना भारत, एनएसजी में शामिल होने की दावेदारी हुई मजबूत

नयी दिल्ली : भारत शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (एजी) का सदस्य बन गया. यह परमाणु अप्रसार की एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है जिसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि निर्यातों से रासायनिक या जैविक हथियारों का विकास नहीं हो सके. मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम (एमटीसीआर) और वासेनार अरेंजमेंट (डब्ल्यूए) के बाद चार प्रमुख निर्यात नियंत्रण व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2018 9:34 PM

नयी दिल्ली : भारत शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (एजी) का सदस्य बन गया. यह परमाणु अप्रसार की एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है जिसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि निर्यातों से रासायनिक या जैविक हथियारों का विकास नहीं हो सके. मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम (एमटीसीआर) और वासेनार अरेंजमेंट (डब्ल्यूए) के बाद चार प्रमुख निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में से एक एजी की सदस्यता मिलने से भारत को 48 सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में अपनी सदस्यता की दावेदारी पुख्ता बनाने में मदद मिल सकती है.

पाकिस्तान के इशारे पर चीन एनएसजी में भारत की सदस्यता की राह में रोड़े अटकाता रहा है. चीन एमटीसीआर, डब्ल्यूए और एजी का सदस्य नहीं है. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘19 जनवरी 2018 को भारत औपचारिक रूप से ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (एजी) का सदस्य बन गया है. यह देशों का सहकारी और स्वैच्छिक समूह है जो उन सामग्रियों, उपकरणों और प्रौद्योगिकियों के प्रसार को रोकने के लिए काम कर रहा है जो देशों या आतंकवादी संगठनों की ओर से रासायनिक और जैविक हथियारों के विकास या अधिग्रहण में योगदान दे सकता है.’

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एजी ने आम राय के जरिये लिये गए फैसले में भारत को ग्रुप के 43वें भागीदार के तौर पर शामिल किया. एजी में भारत के प्रवेश पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि यह ‘परस्पर लाभदायक होगा और अप्रसार के मकसद में मदद करेगा.’ कुमार ने कहा कि एजी की सदस्यता से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एवं अप्रसार उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘भारत की सदस्यता के लिए अपना समर्थन देनेवाले एजी के सभी भागीदारों को भारत शुक्रिया अदा करता है.

ग्रुप में भारत को शामिल कराने में भूमिका निभाने के लिए हम ऑस्ट्रेलिया ग्रुप की पूर्व अध्यक्ष और ऑस्ट्रेलिया की राजदूत जेन हार्डी का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे.’ भारत 2016 में एमटीसीआर में शामिल हुआ, जबकि डब्ल्यूए में पिछले साल शामिल हुआ था.

Next Article

Exit mobile version