श्रीनगर के कुछ हिस्सों में जारी है कर्फ्यू

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर के कुछ हिस्सों में आज तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है. बुधवार को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में कथित तौर पर एक युवक की मौत होने के बाद एहतियाती कार्रवाई के तहत यहां कर्फ्यू लगाया है. जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ श्रीनगर शहर के आंतरिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 1:14 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर के कुछ हिस्सों में आज तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है. बुधवार को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में कथित तौर पर एक युवक की मौत होने के बाद एहतियाती कार्रवाई के तहत यहां कर्फ्यू लगाया है. जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ श्रीनगर शहर के आंतरिक पांच थाना क्षेत्रों खानयार, नौहाट्टा, रैनावारी, एमआर गंज और सफ्फाकदल में कर्फ्यू जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि अन्य इलाकों में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. बुधवार को बशीर अहमद भट नामक के एक युवक की मौत उस समय हो गई थी जब सुरक्षा बलों ने पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए कथित रुप से गोलियां चलाई.

प्रवक्ता ने कहा कि प्रशासन दोपहर को स्थिति का आकलन करने के बाद कर्फ्यू में राहत देने पर फैसला करेगा. इस बीच घाटी के अन्य हिस्सों में लोगों ने हत्या के विरोध में बंद रखा. अधिकारियों ने बताया कि किसी अलगाववादी समूह ने हडताल का आह्वान नहीं किया था, लेकिन लाल चौक और सिविल लाइन के साथ ही अन्य जिला मुख्यालयों में दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. शैक्षिक संस्थानों और सरकारी दफ्तरों में हाजिरी कम रही. अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर जगहों पर सार्वजनिक परिवहन सडक से नदारद रहा जबकि निजी कार, टैक्सियां और ऑटो रिक्शा सडकों पर दिखे.

Next Article

Exit mobile version