कांग्रेस ने असम हिंसा के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराया

नयी दिल्ली : आज कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को मॉडल ऑफ डिवाइडिंग इंडिया की संज्ञा दे दी. कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस करके मोदी के स्पेलिंग को उक्त प्रकार से परिभाषित किया. सिब्बल ने कहा कि असम में कल से आज तक जो 32 लोग मारे गये हैं, उनकी हत्या के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 2:14 PM

नयी दिल्ली : आज कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को मॉडल ऑफ डिवाइडिंग इंडिया की संज्ञा दे दी. कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस करके मोदी के स्पेलिंग को उक्त प्रकार से परिभाषित किया.

सिब्बल ने कहा कि असम में कल से आज तक जो 32 लोग मारे गये हैं, उनकी हत्या के लिए नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं. कांग्रेस की तरह से मोदी पर यह आरोप लगाया कि सत्ता तक पहुंचने के लिए वे सांप्रदायिकता का सहारा ले रहे हैं और देश भर में वे जो चुनावी प्रचार कर रहे हैं उसके अंतर्गत सिर्फ सांप्रदायिकता का प्रचार किया जा रहा है.

कांग्रेस ने यह आरोप लगाया कि भाजपा शुरू से ही सांप्रदायिकता की राजनीति करती है. वहीं कांग्रेस के इस आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि असम में मुसलमान सुरक्षित नहीं है. यहां कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस यहां अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रही है. हुसैन ने कहा कि गुजरात के नाम पर तो भाजपा को कांग्रेस इतना कुछ सुनाती रहती है, अब सोनिया गांधी सिर्फ निंदा करके चुप क्यों हैं.

Next Article

Exit mobile version