चुनाव के बाद उम्मीदवार गायब

कानपुर: 30 अप्रैल को मतदान होने के बाद कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शहर से बाहर हैं.कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी दिल्ली गये है वहां से अन्य राज्यों के चुनाव प्रचार में जायेंगे जबकि बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी इलाहाबाद में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार में लग गये हैं. कांग्रेस कार्यालय से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 2:22 PM

कानपुर: 30 अप्रैल को मतदान होने के बाद कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शहर से बाहर हैं.कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी दिल्ली गये है वहां से अन्य राज्यों के चुनाव प्रचार में जायेंगे जबकि बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी इलाहाबाद में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार में लग गये हैं.

कांग्रेस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के वर्तमान सांसद एवं कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल चुनाव बाद दिल्ली चले गये. वह से चुनाव प्रचार के लिये मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के उन स्थानों पर प्रचार करने जायेंगे जहां अभी मतदान नही हुआ है. जायसवाल मतगणना से पहले शहर लौटेंगे. उधर भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी मतदान के दूसरे दिन ही दिल्ली चले गये थे. अब दिल्ली से वह उन राज्यों में जायेंगे जहां अभी चुनाव होना बाकी है इसमें उत्तराखंड प्रमुख है.पार्टी के अनुसार जोशी स्टार प्रचारक है और अब पार्टी उनका उपयोग उन स्थानों पर करेंगी जहां मतदान होना है.

बसपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के प्रत्याशी सलीम अहमद पार्टी के निर्देश पर इलाहाबाद में पार्टी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने गये हैं. वह मतगणना के पहले लौटेंगे.सपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल शहर में मौजूद हैं. और कहीं चुनाव प्रचार करने नहीं गये हैं. तीन दिन पहले तक हमेशा चहल पहल और भीड से गुलजार रहने वाले सभी प्रमुख पार्टियों के कार्यालयों पर अब सन्नाटा सा पसरा है.

Next Article

Exit mobile version