11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघ नाराज, फरवरी में पद से हटाये जा सकते हैं प्रवीण तोगड़िया!

नयी दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद के प्रवीण तोगड़िया के बागी तेवर के बाद ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि आरएसएस उन्हें पद से हटाने की योजना बना रहा है. साथ ही भारतीय मजदूर संघ के जनरल सेक्रेटरी विरजेश उपाध्याय और विश्व हिंदू परिषद के राघव रेड्डी को भी हटाने की योजना है. टाइम्स ऑफ […]


नयी दिल्ली :
विश्व हिंदू परिषद के प्रवीण तोगड़िया के बागी तेवर के बाद ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि आरएसएस उन्हें पद से हटाने की योजना बना रहा है. साथ ही भारतीय मजदूर संघ के जनरल सेक्रेटरी विरजेश उपाध्याय और विश्व हिंदू परिषद के राघव रेड्डी को भी हटाने की योजना है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार प्रवीण तोगड़िया ने पिछले दिनों अपने एनकाउंटर की जिस तरह से आशंका जतायी और सरकार पर हमले किये उससे आरएसएस के अधिकारी नाराज हैं. इनका मानना है कि तोगड़िया के बयानों से सरकार की फजीहत हुई है.
खबर है कि फरवरी के अंत तक विहिप कार्यकारिणी की बैठक है, जिसमें इस मुद्दे पर निर्णय संभव है. कहा जा रहा है कि सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ नकारात्मकता फैलाने वालों को आरएसएस निशाने पर रख रहा है.
अगले साल 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में संघ यह नहीं चाहता कि सरकार के साथ उसके संगठन का टकराव हो इसलिए वह कोई विवाद नहीं पनपने देना चाहता है. गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रवीण तोगड़िया ने संकेतों में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर यह आरोप लगाया था कि वह उनकी आवाज दबा रहे हैं और उनकी एनकाउंटर की भी आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें