शहीदों पर राजनाथ ने कहा – पैसों के आधार पर मनुष्य के जीवन की कीमत नहीं आंकी जा सकती
नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम शहीदों के परिवार के लिए कुछ भी करें, यह हमेशा कम रहता है. यह मायने नहीं रखता कि हम कितना फंड देते हैं. उन्होंने कहा कि आप मेरे साथ इस बात पर सहमत होगे कि पैसों के आधार पर मनुष्य की जिंदगी की कीमत नहीं […]
नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम शहीदों के परिवार के लिए कुछ भी करें, यह हमेशा कम रहता है. यह मायने नहीं रखता कि हम कितना फंड देते हैं.
उन्होंने कहा कि आप मेरे साथ इस बात पर सहमत होगे कि पैसों के आधार पर मनुष्य की जिंदगी की कीमत नहीं आंकी जा सकती.
राजनाथ सिंह ‘भारत के वीर’ वेबसाइट का लोकार्पण कर रहे थे. इसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानी की कीमत नहीं लगायी जा सकती. शहीदों का बलिदान अतुलनीय है. उन्होंने कहा कि हम शहीदों के परिजनों के लिए कितना फंड देते हैं यह मायने नहीं रखता है.
Whatever we do for family of martyrs, it'll always be less. No matter how much monetary fund we provide, you'll agree with me “Manushya ki zindagi ko paise ke aadhar par uski keemat nhi aaki jaa sakti”: HM on launch of ‘Bharat Ke Veer ‘graphic novel series on CAPF Martyrs. pic.twitter.com/Pim4ywhzKn
— ANI (@ANI) January 20, 2018
इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक और संगीतकार कैलाश खेर द्वारा तैयार बहादुर जवानों को समर्पित एक गाना ‘भारत के वीर’ को भी लांच किया गया. आपको बता दें कि शहीद जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिये विभिन्न सैन्य बलों और अर्द्धसैनिक बलों के साथ गृह मंत्रालय ने इस पहल की शुरुआत की है. सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने और इस मुहिम को प्रोत्साहित करने के लिये कैलाश खेर ने ‘भारत के वीर’ नामक इस गीत को लिखा है.
यह गाना वीडियो और ऑडियो रूप में इसके अधिकारिक वेबसाइट के अलावा सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइल उपलब्ध रहेगा. इस प्रयास पर पद्मश्री कैलाश खेर ने कहा, ‘भारत के गृह मंत्रालय ने एक वेबसाइट के जरिए ‘भारत के वीर’ नामक मुहिम की शुरुआत की है जिसमें कोई भी व्यक्ति सैनिकों, शहीदों और उनके शोक संतप्त परिवारों के लिए कृतज्ञता प्रकट करने के लिये अपनी इच्छा अनुसार राशि दान कर इसमें योगदान कर सकता है.’