विधायकों को अयोग्य ठहराने के फैसले पर बोले कुमार, मैंने मना किया था, मुझे चुप करा दिया गया
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को लाभ के पद पर बने रहने के कारण आयोग्य ठहराने के मामले में पार्टी बचाव कर रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, मैंने इस मामले में पार्टी के लोगों को सलाह दी थी लेकिन उस […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को लाभ के पद पर बने रहने के कारण आयोग्य ठहराने के मामले में पार्टी बचाव कर रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, मैंने इस मामले में पार्टी के लोगों को सलाह दी थी लेकिन उस वक्त मुझे मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार का हवाला देकर चुप करा दिया गया. कुमार राज्यसभा के टिकट को लेकर लिये गये पार्टी के फैसले से नाराज हैं. उन्होंने फैसले के बाद खुलकर बयानबाजी की थी.
Its very unfortunate and sad the action against 20 AAP MLAs, I had given certain suggestions earlier but I was told its the CM's prerogative to appoint people so I kept quiet: Kumar Vishvas pic.twitter.com/nT8ez4OmHG
— ANI (@ANI) January 20, 2018
"जो लोग व्यवस्था के खिलाफ लड़ेंगे, माफिया तंत्र के खिलाफ लड़ेंगे उनके साथ ऐसा होगा, कोई नई बात नहीं है, जीत सच की ही होगी"- @SanjayAzadSln pic.twitter.com/IYYseummtY
— AAP (@AamAadmiParty) January 20, 2018