शाह ने जतायी आशंका सपा कर सकती है सरकारी तंत्र का दुरुपयोग

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह ने आज आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी राज्य में चुनाव के अंतिम दो चरणों के दौरान चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर सकती है. शाह ने निर्वाचन आयोग से अपील की कि वह मतदान केंद्रों पर कब्जे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 3:57 PM

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह ने आज आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी राज्य में चुनाव के अंतिम दो चरणों के दौरान चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर सकती है.

शाह ने निर्वाचन आयोग से अपील की कि वह मतदान केंद्रों पर कब्जे की घटनाएं रोकने के लिए अर्धसैन्य बलों को तैनात करे. उन्होंने कहा, ‘‘ हम निर्वाचन आयोग से उत्तर प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैन्य बल तैनात करने की मांग करते हैं ताकि सपा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्रों पर कब्जे की घटनाएं रोकी जा सकें.’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ राज्य पुलिस एवं प्रशासन सत्तारुढ सपा सरकार के प्रभाव के कारण उसके कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्रों पर कब्जे जैसी घटनाएं रोकने में संभवत: सक्षम नहीं हो.

उत्तर प्रदेश में सात और 12 मई को चुनाव के अंतिम दो चरणों में केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया जाना बहुत जरुरी है ताकि चुनाव प्रभावित नहीं हों.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने उत्तर प्रदेश में 24 और 30 अप्रैल को पिछले दो चरणों में हुए चुनावों को प्रभावित किया और सपा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्रों पर कब्जे की घटनाएं भी देखी गईं. शाह ने कहा, ‘‘ हम निर्वाचन आयोग से पहले ही इन घटनाओं की शिकायत कर चुके हैं और आज फिर शिकायत करेंगे.’’

Next Article

Exit mobile version