12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुवाहाटी में लैंडिंग के वक्‍त पक्षी से टकराया एयर इंडिया का विमान, बाल-बाल बचे CM व 160 यात्री

गुवाहाटी : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह समेत 160 यात्रियों के साथ शुक्रवार को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतर रहा एयर इंडिया का एक विमान पक्षी से टकरा गया. हालांकि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. पक्षी से विमान की टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि विमान में छेद हो गया. यह विमान नयी दिल्ली-गुवाहाटी-इम्फाल […]

गुवाहाटी : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह समेत 160 यात्रियों के साथ शुक्रवार को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतर रहा एयर इंडिया का एक विमान पक्षी से टकरा गया. हालांकि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. पक्षी से विमान की टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि विमान में छेद हो गया. यह विमान नयी दिल्ली-गुवाहाटी-इम्फाल उड़ान पर था.

हादसे के बाद विमान को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया और आगे की यात्रा करने वाले यात्री वहीं फंस गये. मुख्यमंत्री बीरेन ने शुक्रवार को ट्वीट में कहा, ‘हमारे एयर इंडिया के विमान से पक्षी टकरा गया और विमान को सुरक्षित गुवाहाटी में उतारा गया.’

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उड़ान में 160 यात्री थे. इंजीनियरों की टीम ने विमान का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि पक्षी की टक्कर इतनी जोर की थी कि विमान में छेद हो गया. विमान उस समय उतरने वाला था और पहिए खोल दिये गये थे.

हालांकि, बीरेन ने अगले ट्वीट में गुवाहाटी हवाई अड्डे पर ‘खराब और अक्षम’ प्रबंधन को लेकर एयर इंडिया की खिंचाई की. उन्होंने लिखा कि गुवाहाटी हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का प्रबंध इतना खराब और अक्षम है कि अभी तक, कई यात्री बिना भोजन और ठहरने की जगह के बिना विमान में ही अटके हैं.

उन्होंने आगे ट्वीट किया एयर इंडिया के केवल तीन कर्मचारी यहां दिखाई दिये. एयरलाइन के अधिकारियों के अनुसार कल दोपहर बाद तक कोई और उड़ान भी संभव नहीं है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने को बताया, ‘फंसे हुए यात्रियों की देखभाल के लिए एयरलाइंस ने अपनी तरफ से जिनता अच्छा हो सकता था वह किया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें