यमुनानगर (हरियाणा) : हरियाणा के एक स्कूल में 12वीं में पढ़नेवाले एक छात्र ने अपनी प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र ने प्रिंसिपल रितु छाबरा पर चार गोलियां दागीं.
प्राचार्य उस समय अपने कार्यालय में मौजूद थीं और वह गोलियों से गंभीर रूप से घायल हो गईं. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) देश राज ने बताया कि प्राचार्य की मौत अस्पताल में हो गयी.
स्थानीय लोगों ने आरोपी छात्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह 11:30-12 बजे के बीच हुई. हालांकि हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चला है.