J&K सरकार का दावा : पाक की गोलीबारी से निबटने के लिए किये गये पुख्ता इंतजाम

जम्मू : जम्मू-कश्मीर सरकार ने शनिवार को दावा किया है कि पिछले कुछ दिनों से सीमा से लगे क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से हो रही भारी गोलीबारी से उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. बीते गुरुवार से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में सीमापार से हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2018 8:34 PM

जम्मू : जम्मू-कश्मीर सरकार ने शनिवार को दावा किया है कि पिछले कुछ दिनों से सीमा से लगे क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से हो रही भारी गोलीबारी से उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. बीते गुरुवार से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में सीमापार से हो रही गोलीबारी में सेना और बीएसएफ के दो-दो जवानों सहित नौ व्यक्तियों की मौत हो गयी है.इस हमले में 46 व्यक्ति घायल भी हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, जवान की मौत

स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा मंत्री बाली भगत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति से निबटने के लिए व्यापक इंतजाम किये हैं. सभी स्वास्थ्य संस्थानों में पूरे समय पर्याप्त संख्या में (विशेषज्ञ) चिकित्सक और पैरामेडिक्स के साथ ही जरूरी जीवन रक्षक दवाएं और उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं. भगत ने कहा कि इसके अलावा, स्थिति से निबटने के लिए 197 एंबुलेंस तैनात की गयी हैं, जिसमें गहन देखभाल एंबुलेंस भी शामिल हैं.

उन्होंने विधानसभा में एक बयान में कहा कि सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अन्य स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन सीमा से लगे क्षेत्रों में रहने वालों लोगों को पहले ही अलर्ट जारी करके उनसे कहा है कि वे सीमाई क्षेत्रों में लगातार हो रही गोलीबारी के मद्देनजर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने विशेष रूप से सीमापार गोलीबारी पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि और अन्य राहत बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version