दिल्ली के बवाना में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से 17 लोगों की मौत

नयी दिल्ली : बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार की शाम को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गयी है. दिल्ली दमकल सेवाओं को आग लगने के बारे में शाम को करीब 6:20 बजे सूचना मिली थी और दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. दिल्ली दमकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2018 9:52 PM

नयी दिल्ली : बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार की शाम को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गयी है. दिल्ली दमकल सेवाओं को आग लगने के बारे में शाम को करीब 6:20 बजे सूचना मिली थी और दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. दिल्ली दमकल सेवाओं के एक अधिकारी ने कहा, ‘दमकल कर्मियों ने नौ शव निकाले हैं.’

बहरहाल, रोहिणी के पुलिस उपायुक्त रजनीश गुप्ता ने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है. दमकल अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान अभी चल रहा है और दमकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि इस आग में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, तीन मंजिल से कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा दी. मौके पर दमकल की गाड़ियों के अलावा एंबुलेंस भी मौजूद हैं.

हालांकि, अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है. मरनेवालों में महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, राहत-बाचव कार्य अभी भी जारी है. पुलिस फैक्ट्री के भीतर और शवों की तलाश कर रही है. दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version