मोदी नहीं कांग्रेस वरोधी लहरः करात
नयी दिल्ली: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने देश में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर किसी तरह की लहर की बात को खारिज करते हुए कहा है कि सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ हवा चल रही है. माकपा महासचिव प्रकाश करात ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई मोदी लहर नहीं है, लेकिन […]
नयी दिल्ली: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने देश में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर किसी तरह की लहर की बात को खारिज करते हुए कहा है कि सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ हवा चल रही है.
माकपा महासचिव प्रकाश करात ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई मोदी लहर नहीं है, लेकिन देश में कांग्रेस विरोधी लहर है. यह गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है कि देश में मोदी लहर है.’’ करात ने कहा कि भाजपा के चुनावी अभियान में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ काफी हद तक शामिल है और भाजपा का यह चुनावी अभियान बडे पैमाने पर सांप्रदायिकता पर आधारित है तथा इस सुशासन एवं विकास से कोई लेनादेना नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के भाषण एक ढर्रा है. बंगाल में मोदी ने बांग्लादेशियों के खिलाफ बात की. उन्होंने बिहार में गुलाबी क्रांति के बारे में बात की. उनका बयान हर राज्य में बदलता रहता है.’’ करात ने चुनाव आयोग के प्रति आलोचनात्मक रुख पेश करते हुए कहा, ‘‘चुनाव आयोग ने बंगाल में धांधली की शिकायतों पर गंभीरता से विचार नहीं किया. उसने कोई सटीक कदम नहीं उठाया.’’