रामदेव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश
जोधपुर : यहां की एक अदालत ने पुलिस को योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने यह आदेश भी दिया है कि राहुल गांधी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले की जांच करायी जाये. रामदेव ने पिछले माह यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया […]
जोधपुर : यहां की एक अदालत ने पुलिस को योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने यह आदेश भी दिया है कि राहुल गांधी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले की जांच करायी जाये. रामदेव ने पिछले माह यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था कि राहुल गांधी दलितों के घरों में हनीमून और पिकनिक मनाने जाते हैं. इसकी व्यापक निंदा होने के बाद रामदेव ने अपनी टिप्पणियों के लिए खेद जताया था.