जासूसी प्रकरण: भाजपा ने कहा वह जवाब देगी

नयी दिल्ली: जासूसी प्रकरण की जांच को लेकर वाक्युद्ध तेज होने के बीच भाजपा ने आज कांग्रेस पर ‘‘टकराव का एजेंडा’’ रखने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर इसका ‘‘जवाब दिया जाएगा.’’ भाजपा नेता अरुण जेटली ने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर हमला बोलते हुए कह कि ‘‘शाह आलम’’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 8:29 PM

नयी दिल्ली: जासूसी प्रकरण की जांच को लेकर वाक्युद्ध तेज होने के बीच भाजपा ने आज कांग्रेस पर ‘‘टकराव का एजेंडा’’ रखने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर इसका ‘‘जवाब दिया जाएगा.’’ भाजपा नेता अरुण जेटली ने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर हमला बोलते हुए कह कि ‘‘शाह आलम’’ को अपने अधिकार क्षेत्र की सीमा नहीं पता चल पा रही है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए मुगल शासक शाह आलम का उल्लेख किया जिसने घट रहे मुगल साम्राज्य की सत्ता संभाली थी.

उन्होंने कहा, ‘‘यदि कांग्रेसी अपनी विदाई से पहले वर्तमान विपक्ष के साथ टकराव का एजेंडा सामने रख रहे हैं तो वे यह केवल भविष्य के लिए सामने रख रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी इस दलील को स्वीकार नहीं करेगा कि कांग्रेसी जो कर रहे हैं वह न्याय है और जब उसका जवाब दिया जाएगा तो वह बदले की कार्रवाई होगी.’’ जेटली ने कांग्रेस से कहा कि वह विपक्ष में बैठने के लिए मानसिक रुप तैयार हो. उन्होंने कहा कि सत्ता में बाहर होने का विचार उसे ‘‘कटु और व्यग्र’’ बना रहा है.

Next Article

Exit mobile version