राहुल ने कहा,न किसी फ्रंट को समर्थन और न जोड़-तोड़
अमेठी : लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस द्वारा तीसरे मोर्चे को समर्थन देने की सम्भावनाओं को लेकर अटकलें लगाये जाने के बीच पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी मोर्चे को समर्थन नहीं देगी. अपने चुनाव क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन राहुल ने संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत […]
अमेठी : लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस द्वारा तीसरे मोर्चे को समर्थन देने की सम्भावनाओं को लेकर अटकलें लगाये जाने के बीच पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी मोर्चे को समर्थन नहीं देगी.
अपने चुनाव क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन राहुल ने संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में इस सवाल पर कि देश में किसी भी दल को सरकार बनाने लायक बहुमत मिलने की सम्भावना नहीं है, ऐसे में स्थितियां बनने पर क्या कांग्रेस तीसरे मोर्चे को समर्थन दे सकती है, राहुल ने ना में सिर हिलाया और कहा हम किसी फ्रंट को समर्थन नहीं देंगे.
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस सरकार बनाने के लिये जोड़तोड़ करेगी, उन्होंने दोबारा ना में सिर हिलाया और दावा किया, हम पूरे नम्बर लाएंगे. गौरतलब है कि केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने हाल में कांग्रेस द्वारा तीसरे मोर्चे को समर्थन देने की सम्भावना व्यक्त की थी. उसके बाद इसकी अटकलें तेज हो गयी थीं. हालांकि बाद में खुर्शीद अपने बयान से पलट गये थे.