17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओम प्रकाश रावत होंगे नये मुख्य चुनाव आयुक्त, एके ज्योति कल होंगे रिटायर

नयी दिल्ली : चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत को आज ए के ज्योति की जगह अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया. ज्योति कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं. कानून मंत्रालय ने आज बताया कि सरकार ने पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. कल ज्योति के सेवानिवृत्त होने के बाद तीन […]

नयी दिल्ली : चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत को आज ए के ज्योति की जगह अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया. ज्योति कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं. कानून मंत्रालय ने आज बताया कि सरकार ने पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. कल ज्योति के सेवानिवृत्त होने के बाद तीन सदस्यीय आयोग में एक पद खाली हो जाएगा. एक अन्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा हैं.


चुनावों से है पुराना नाता, दक्षिणअफ्रीका में रंगभेद खत्म होने के बाद चुनाव में थे ऑब्जर्वर

ओमप्रकाश रावत का चुनावों से पुराना नाता है. दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद नीति के खत्म होने के बाद संयुक्त राष्ट्र की ओर से रावत को वर्ष 1994 में इलेक्शन आब्जर्वर बनाकर भेजा गया था. मध्य प्रदेश कैडर के आइएएस अधिकारी ओम प्रकाश रावत चुनाव आयोग में आने से पहले भारी उद्योग वसार्वजनिक मंत्रालय में सचिव थे. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से फिजिक्स से एमएससी करने वाले ओमप्रकाश रावत सामाजिक विकास योजना की भी पढ़ाई यूनाइटेड किंगडम से की है. सिविल सेवा के लंबे करियर में उन्होंने कई अहम पदों पर काम किया है. इस दौरान वे नरसिंहपुर और इंदौर के कलक्टर भी रहे. 1993 में ओमप्रकाश रावत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आये और रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव का पद संभाला.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार में कई विभागों की जिम्मेदारी संभाली. 2004 में ओमप्रकाश रावत मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बनाये गये. अनुसूचित जाति और जनजाति विभाग के सचिव रहते हुए उन्हें वन अधिकार के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें