19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद्मावत के विरोध में चित्तौड़गढ़ में प्रस्तावित जौहर वापस, अब पीएम से मांगी इच्छामृत्यु

जयपुर : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ के विरोध में महिलाओं द्वारा प्रस्तावित जौहर निरस्त कर दिया गया. अब महिलाओं ने प्रधानमंत्री से इच्छामृत्यु की स्वीकृति की मांग की है. जौहर स्वाभिमान मंच की महिलाओं ने फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगने की स्थिति में 24 जनवरी को जौहर करने की घोषणा की थी, […]

जयपुर : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ के विरोध में महिलाओं द्वारा प्रस्तावित जौहर निरस्त कर दिया गया. अब महिलाओं ने प्रधानमंत्री से इच्छामृत्यु की स्वीकृति की मांग की है. जौहर स्वाभिमान मंच की महिलाओं ने फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगने की स्थिति में 24 जनवरी को जौहर करने की घोषणा की थी, लेकिन अब इसे वापस ले लिया गया है.

चित्तौड़गढ़ में श्री राजपूत करणी सेना के महासचिव विश्वबंधु सिंह ने बताया कि सर्व समाज की महिलाओं के 24 जनवरी को जौहर करने का निर्णय निरस्त कर दिया गया है. रविवारको एक रैली निकाली गयी थी और महिलाओं ने इच्छामृत्यु की मांग की है. उन्होंने कहा कि रैली के बाद महिलाओं ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जिसमें फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व जौहर करने की इच्छुक महिलाओं को एक फार्म वितरित किया गया था, लेकिन अब यह निरस्त हो गया है.

एक अन्य नेता धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जौहर कानूनी रूप से सही नहीं था. इसलिए इसे वापस लेने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को फिल्म के विरोध में संगठन स्तर पर कोई योजना नहीं है. फिर भी कोई अपनी मर्जी से आकर प्रदर्शन करना चाहे तो विरोध प्रदर्शन कर सकता है. 1900 से अधिक महिलाओं ने फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर 24 जनवरी को जौहर के लिए पंजीकरण कराया था. चित्तौड़गढ़ किले में अलाउद्दीन खिजली के आक्रमण के दौरान अपने आत्मसम्मान के लिए मेवाड़ की रानी पद्मिनी ने 16 हजार महिलाओं के साथ 1303 ईस्वी में जौहर किया था. चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने भी कहा कि जौहर जैसी किसी प्रकार की गतिविधि प्रस्तावित नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें