CBSE NET परीक्षा में अब होंगे सिर्फ दो पेपर, 8 जुलाई को होगा एक्जाम
सीबीएसई इस साल 8 जुलाई, 2018 को यूजीसी नेट की परीक्षा लेगी. इस बार परीक्षा के नियमों में कई अहम बदलाव किये जाने की सूचना है.हालांकि अभी तक सीबीएसई नेट के अधिकारिक वेबसाइट में इस संदर्भ में अधिसूचना जारी नहीं की गयी है.अब JRF की उम्र सीमा 28 साल से बढ़ाकर 30 साल किया जा […]
सीबीएसई इस साल 8 जुलाई, 2018 को यूजीसी नेट की परीक्षा लेगी. इस बार परीक्षा के नियमों में कई अहम बदलाव किये जाने की सूचना है.हालांकि अभी तक सीबीएसई नेट के अधिकारिक वेबसाइट में इस संदर्भ में अधिसूचना जारी नहीं की गयी है.अब JRF की उम्र सीमा 28 साल से बढ़ाकर 30 साल किया जा सकता है. वहीं पेपर -1 और पेपर – 2 में भी कई अहम बदलाव किये गये हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब पेपर – 2 और पेपर – 3 मिलाकर एक पेपर कर दिया गया है. पेपर – 2 में 100 प्रश्न होंगे. नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 मार्च 2018 से शुरू होगी. वहीं पांच अप्रैल को ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तारीख रखा गया है.
जानकारी के मुताबिक पहला पेपर 100 मार्क्स का होगा. इस पेपर में 50 आवश्यक प्रश्न होंगे. हालांकि इसके समय सीमा में कमी की गयी है. फर्स्ट पेपर की परीक्षा 9:30 से 10:30 बजे तक होगी. वहीं पेपर – 2, 100 मार्क्स का होगा. इसकी परीक्षा अवधि 11 बजे से 1 बजे तक होगी.
महत्वपूर्ण तारीख
परीक्षा की तिथि – 8 जुलाई 2018
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 1 फरवरी 2018
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 6 मार्च 2018
आवेदन की अंतिम तिथि – 5 अप्रैल 2018
फी जमा करने की अंतिम तिथि – 6 अप्रैल 2018
परीक्षा में बदलाव
जेआरएफ की उम्र सीमा 28 साल से 30 साल किये जाने की सूचना है. वहीं पेपर – 2 और पेपर – 3 दोनों को मिलाकर पेपर – 2 में 100 प्रश्न पूछा गया है.