अब चीड़ के पेड़ से बनेगी पीएम मोदी के लिए जैकेट, नाम होगा ”नमोवस्त्र”
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहनावा हमेशा चर्चे में रहता है, फिर चाहे वह उनकी जैकेट हो या कुर्ता. अब एक बार फिर पीएम मोदी के जैकेट की चर्चा चारो ओर हो रही है. कारण है उसका खास होना ”जी हां ”, इसबार पीएम मोदी के लिए चीड़ के पेड़ के रेशे से […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहनावा हमेशा चर्चे में रहता है, फिर चाहे वह उनकी जैकेट हो या कुर्ता. अब एक बार फिर पीएम मोदी के जैकेट की चर्चा चारो ओर हो रही है. कारण है उसका खास होना ”जी हां ”, इसबार पीएम मोदी के लिए चीड़ के पेड़ के रेशे से जैकेट बनायी जाएगी. इस जैकेट को केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा खुद पीएम को गिफ्ट करेंगे.
मीडिया में चल रही खबर की मानें तो, इस जैकेट का नाम ‘नमोवस्त्र’ रखा गया है. टम्टा ने जानकारी दी है कि हमने साल भर पहले ही चीड़ की लकड़ी के रेशे को निकालना शुरू किया है. जिससे अब कपड़े बनाये जाने का काम शुरू किया जाएगा. इन रेशों को फैब्रिक के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, अभी इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.
गौर हो कि उत्तराखंड राज्य का अधिकतर हिस्सा जंगल का है जहां करीब 16 फीसदी हिस्से में चीड़ के ही जंगल नजर आते हैं. उत्तराखंड में चीड़ का पेड़ यहां एक त्योहार से भी जुड़ा है. गढ़वाल में इससे जुड़ा पंडवा त्योहार मनाया जाता है. यहां चर्चा कर दें कि पीएम मोदी की जैकेट काफी ट्रेंड करती है. दुनिया के कई नेता मोदी जैकेट में नजर आ चुके हैं. जापानी पीएम शिंजो आबे भी अपने भारत दौरे के दौरान मोदी जैकेट में नजर आ चुके हैं.