पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में 36 पायदान फिसला भारत, स्वास्थ्य में सबसे नीचे

नयी दिल्ली : भारत पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2018 में अंत के पांच देशों में शामिल है. 2016 में 141वें स्थान के मुकाबले भारत के स्थान में 36 अंकों की गिरावट आयी है. येल और कोलंबिया विश्वविद्यालयों की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी. इसे भी पढ़ें : #smog : जहरीली हवा की चपेट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 8:40 PM

नयी दिल्ली : भारत पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2018 में अंत के पांच देशों में शामिल है. 2016 में 141वें स्थान के मुकाबले भारत के स्थान में 36 अंकों की गिरावट आयी है. येल और कोलंबिया विश्वविद्यालयों की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी.

इसे भी पढ़ें : #smog : जहरीली हवा की चपेट में दिल्ली, स्कूल बंद, निर्माण कार्य पर रोक

भारत पर्यावरण स्वास्थ्य वर्ग की सूची में सबसे निचले स्थान पर है, जबकि उसने वायु गुणवत्ता के मामले में 180 में से 178वां स्थान हासिल किया. उसकी कुल मिलाकर कम रैंकिंग (180 में से 177वां स्थान) पर्यावरण स्वास्थ्य नीति और वायु प्रदूषण से मौत वर्गों में खराब प्रदर्शन को लेकर है. रिपोर्ट स्विट्जरलैंड के दावोस में जारी विश्व आर्थिक मंच के इतर जारी की गयी.

इसमें कहा गया कि अतिसूक्ष्म पीएम 2 . 5 प्रदूषक के कारण मरने वालों की संख्या बीते दशक में बढ़ी है. एक अनुमान के अनुसार, यह भारत में 16 लाख 40 हजार 113 सालाना है. इस सूची में शुरुआती पांच स्थानों पर स्विट्जरलैंड, फ्रांस, डेनमार्क, माल्टा और स्वीडन हैं.

Next Article

Exit mobile version