CJI के खिलाफ महाभियोग लाने को लेकर विपक्षी दलों से चर्चा करेगी कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने माकपा नेता सीताराम येचुरी के भारत के प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग लाने के सुझाव पर अपने पत्ते नहीं खोलते हुए बुधवार को कहा कि राज्यसभा एवं लोकसभा में उसके नेता विभिन्न दलों के साथ बातचीत कर इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करेंगे. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 10:26 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने माकपा नेता सीताराम येचुरी के भारत के प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग लाने के सुझाव पर अपने पत्ते नहीं खोलते हुए बुधवार को कहा कि राज्यसभा एवं लोकसभा में उसके नेता विभिन्न दलों के साथ बातचीत कर इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करेंगे. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को कहा था कि वह सीजेआई के खिलाफ संसद के आगामी बजट सत्र में महाभियोग लाने के प्रस्ताव पर विभिन्न विपक्षी दलों के साथ बातचीत करेंगे.

इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में जजों के विवाद पर अब राजनीति भी गर्म, सरकार ने पल्ला झाड़ा, कांग्रेस बोली : खतरे में लोकतंत्र

इस बारे में सवाल किये जाने पर कांग्रेस के प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में हमारे दल के नेता स्पष्ट रूप से अपनी टिप्पणी करेंगे और वही कांग्रेस का रुख होगा. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद एवं लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इस बारे में अन्य विपक्षी दलों से बातचीत कर पार्टी का रुख स्पष्ट करेंगे. सिंह ने कहा कि पार्टी न्यायपालिका का कभी राजनीतिकरण नहीं करने देना चाहती.

उन्होंने कहा कि न्यायपालिका लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, किंतु माकपा नेता येचुरी ने कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये हैं. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों ने संवाददाता सम्मेलन कर मामलों को पीठ में चुनिंदा तरीके से आवंटित करने के तरीकों एवं कुछ न्यायिक आदेशों को लेकर सवाल उठाये थे. उसी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे बेहद अहम मामला बताया था.

उन्होंने कहा था कि मैं समझता हूं कि ये संवेदनशील और अहम मुद्दा है. न्यायाधीशों ने जो मुद्दे उठाए हैं, वे बेहद महत्वपूर्ण हैं. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. उच्चतम न्यायालय के चार न्यायाधीशों ने सवाल पूछे हैं. गंभीर मामला है. इनको ध्यान से देखा जाना चाहिए.

पार्टी सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ पिछले दिनों हुई बैठक में इस बारे में विभिन्न राय सामने आयी और तय किया गया कि पार्टी को सीजेआई के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव पर आगे नहीं बढ़ना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version