बांग्लादेश के अवैध मुस्लिम प्रवासियों को भारत से बाहर भेजेंगे: भाजपा
कोलकाता: बांग्लादेशी प्रवासियों के बारे में नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए भाजपा ने कहा कि सत्ता में आने पर पार्टी बांग्लादेश से आए अवैध मुस्लिम प्रवासियों को देश से बाहर भेजेगी. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बांग्लादेश में मुस्लिम बहुसंख्यक हैं और यदि वे अवैध रुप […]
कोलकाता: बांग्लादेशी प्रवासियों के बारे में नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए भाजपा ने कहा कि सत्ता में आने पर पार्टी बांग्लादेश से आए अवैध मुस्लिम प्रवासियों को देश से बाहर भेजेगी.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बांग्लादेश में मुस्लिम बहुसंख्यक हैं और यदि वे अवैध रुप से भारत में प्रवेश करते हैं तो वे अवैध प्रवासी होंगे और 16 मई के बाद उन्हें भारत से वापस भेज दिया जाएगा.
मोदी जी ने यही बात कही थी.’’ सिंह ने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र की एक शरणार्थी नीति है जिसमें अपने धर्म के कारण दबाए गए या भेदभाव के शिकार हुए अल्पसंख्यक समुदाय को शरणार्थी का दर्जा दिया जाता है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू हैं इसलिए उन्हें भारत में शरणार्थी दर्जा मिलेगा.’’