आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस, विभिन्न जगहों पर कई कार्यक्रम
आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए इस दिवस का आयोजन किया जाता है. वर्ष 2011 से हमारे देश में प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य है विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदाताओं की समावेशी और गुणात्मक […]
आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए इस दिवस का आयोजन किया जाता है. वर्ष 2011 से हमारे देश में प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य है विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदाताओं की समावेशी और गुणात्मक भागीदारी सुनिश्चित करना है.
भारत का निर्वाचन आयोग यह प्रयास करता है कि हर वर्ष जो लोग 18 साल पूरे कर चुके हों, उनका नाम मतदाताओं की लिस्ट में शामिल हो जाये. इसके लिए कई जगहों पर शिविर लगाये जाते हैं और नये मतदाताओं का नाम लिस्ट में शामिल किया जाता है, साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये मतदाताओं की उदासीनता को समाप्त कर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास होता है.