दावोस में तीन तलाक बिल बना मोदी सरकार का नज़ीर, सुरेश प्रभु बोले – नहीं करते हम भेदभाव

दावोस : केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में कहा कि भारत सरकार धार्मिक आधार पर भेदभाव नहीं करती है और सभी नागरिकों के पास समान अधिकार हैं. ‘विश्व में भारत की भूमिका’ सत्र में प्रभु ने इस बात पर कल जोर दिया कि आर्थिक वृद्धि से सभी को फायदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 1:24 PM
दावोस : केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में कहा कि भारत सरकार धार्मिक आधार पर भेदभाव नहीं करती है और सभी नागरिकों के पास समान अधिकार हैं. ‘विश्व में भारत की भूमिका’ सत्र में प्रभु ने इस बात पर कल जोर दिया कि आर्थिक वृद्धि से सभी को फायदा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि सरकार किसी विशेष समुदाय के खिलाफ होती तो वह तीन तलाक विधेयक क्यों लाती? ध्यान रहे कि गौरक्षकों के विवाद, दलितों की पिटाई व धार्मिक आधार पर कथित रूप से भेदभाव किये जाने के मुद्दे हाल के सालों में मीडिया की सुर्खिया बनती रही हैं और इसको लेकर आलोचना भी हुई है, ऐसे में सुरेश प्रभु ने अपनी सरकार की एक अहम पहल को दुनिया के सबसे बड़े कारोबारी मंच से नज़ीर के रूप में पेश किया है.
यह खबर भी पढ़ें :

बजट 2018 : साइबर सुरक्षा पर सरकार का विशेष ध्‍यान, बढ़ सकता है आवंटन

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम मुस्लिमों के खिलाफ होते तो हम संसद में तीन तलाक विधेयक लाने की सोचते भी नहीं. आप मुस्लिमों की बात करते हैं तो वह आबादी के 14 प्रतिशत की बात होती है और इसमें सात प्रतिशत महिलाएं हैं. यदि हम किसी समुदाय के खिलाफ होते तो एक खासी बड़ी आबादी को अपने से दूर करने की कीमत पर भी महिलाओं को सुरक्षित करने वाला ऐसा विधेयक क्यों लाते?’ प्रभु ने कहा, ‘‘हम किसी भी धर्म को चुनाव के समय इस्तेमाल करने के बारे में नहीं सोचते. हम इस चीज में यकीन नहीं करते कि लोगों का एक खास वर्ग हमारे लिए ही वोट करे.’ सत्र का संचालन कर रहे अमेरिकी पत्रकार फरीद जकारिया के यह पूछने पर कि क्या भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय मुस्लिमों को चुनावी लाभ के लिए हाशिये पर डाल दिया है, प्रभु ने कहा, ‘‘मैं यह कहना चाहूंगा कि यह पहली सरकार है जो धर्म के आधार पर लोगों में भेदभाव नहीं करती. हम इस बात में यकीन रखते हैं कि देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार मिलें. उनके बीच धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए.’

यह खबर भी पढ़ें :

UDAN 2.0 : दरभंगा, बोकारो, दुमका, इलाहाबाद, करगिल सहित इन 60 नये शहरों से शुरू होंगी सस्ती उड़ानें

Next Article

Exit mobile version