गणतंत्र दिवस समारोह : राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में मिली जगह, कांग्रेस नाराज

नयी दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार के गणतंत्र दिवस परेड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित किया है, किंतु उन्हें बैठने के लिए चौथी पंक्ति में स्थान दिया जायेगा. कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी है. बहरहाल, राजनीतिक नेताओं एवं मंत्रियों के बैठने के इंतजाम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 9:03 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार के गणतंत्र दिवस परेड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित किया है, किंतु उन्हें बैठने के लिए चौथी पंक्ति में स्थान दिया जायेगा. कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी है. बहरहाल, राजनीतिक नेताओं एवं मंत्रियों के बैठने के इंतजाम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

कांग्रेस के एक नेता ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘हमें पता चला है कि कांग्रेस अध्यक्ष को चौथी पंक्ति में एक सीट आवंटित की गयी है, जबकि विगत में वे गणतंत्र दिवस परेड में अग्रिम पंक्ति में बैठते थे.’ हालांकि, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस समारोह में भाग लेंगे भले ही उन्हें किसी भी पंक्ति में बैठाया जाये. एक अन्य नेता ने कहा कि यह कदम उस सार्वजनिक समारोह में कांग्रेस नेतृत्व का ‘अपमान करने’ के मकसद से है जिसमें आसियान के सभी 10 देशों के राष्ट्र प्रमुख मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि आजादी के बाद से ही पार्टी अध्यक्ष प्रथम पंक्ति में बैठते रहे हैं जिसमें सोनिया गांधी भी शामिल हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भी 2014 में इस सरकार के सत्ता में आने के बाद से गणतंत्र दिवस परेड में हमेशा प्रथम पंक्ति में बैठने का स्थान दिया गया है. कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक, ये सरकार की सस्ती और ओछी राजनीति है.

Next Article

Exit mobile version