गणतंत्र दिवस पर गूगल ने बनाया डूडल

नयी दिल्ली : पूरे भारत में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस हर्षो-उल्लास से मनाया जा रहा है. लोग इस मौके पर एक-दूसरे से मिलकर बधाई देने के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी बधाइयां दे रहे हैं. बधाइयों के इस मौके पर सर्च इंजन गूगल भला कैसे पीछे रह सकता था. गूगल ने भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 11:29 AM

नयी दिल्ली : पूरे भारत में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस हर्षो-उल्लास से मनाया जा रहा है. लोग इस मौके पर एक-दूसरे से मिलकर बधाई देने के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी बधाइयां दे रहे हैं. बधाइयों के इस मौके पर सर्च इंजन गूगल भला कैसे पीछे रह सकता था.

गूगल ने भी भारत के 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसके सम्मान में डूडल बनाया है. डूडल में भारत के झंडे का रंग ऊपर और नीचे लिया गया है. वहीं बीच में विभिन्न प्रकार के नीले रंगों से भारतीयता की झलक दिखायी गयी है.

डूडल में भारत के शास्त्रीय संगीत को जगह दी गयी है, इसमें बांसुरी और सिंघा बजाते हुए दिखाया गया है. इसमें हाथी और ऊंट भी शामिल हैं जो प्राचीन काल से ही भारत की परंपरा का हिस्सा रहे हैं. इस डूडल के माध्यम से भारत की विविधता की झलक साफ दिख रही है.

भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था और इस मौके पर गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर राजपथ पर भारत के राज्यों की झांकियां निकाली जाती है और परेड का आयोजन होता है.

Next Article

Exit mobile version