पाकिस्तान फिर बेनकाब,अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिला सुरंग
जम्मू:सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट साम्बा जिले में सुरंग के एक हिस्से का पता लगाया है. इसको लेकर पाकिस्तानी अधिकारियों के समक्ष विरोध दर्ज कराया है. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि साम्बा जिले के चिलियारी में सुरंग के एक हिस्से का पता लगाया है. यह भारतीय सीमा […]
जम्मू:सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट साम्बा जिले में सुरंग के एक हिस्से का पता लगाया है. इसको लेकर पाकिस्तानी अधिकारियों के समक्ष विरोध दर्ज कराया है. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि साम्बा जिले के चिलियारी में सुरंग के एक हिस्से का पता लगाया है. यह भारतीय सीमा के 23 मीटर अंदर है. घनी और लंबी झाड़ियों को साफ करने के दौरान इस सुरंग की जानकारी मिली. इसका आकार तीन गुना तीन फुट है. यह उस 400 मीटर लंबी सीमा पार सुरंग का एक बिंदु है, जिसके बारे में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 28 जुलाई, 2012 को पता चला था.
पाक का हाथ!
अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट सुरंग के एक हिस्से का पता चलने से पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है. यह सुरंग पाकिस्तान से भारतीय सीमा में खोदी गयी है ताकि सीमापार से घुसपैठ और तस्करी जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके. पाकिस्तान अतीत में इससे इनकार करता रहा है.
समस्या यह भी
इस सदंर्भ में बीएसएफ के अधिकारियों ने पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष विरोध दर्ज कराया है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि अब बीएसएफ के महानिदेशक इस बारे में फैसला करेंगे कि आगे क्या करना है. जब हम सुरंग के उपर पाकिस्तान की दिशा में खुदाई करते हैं तो सीमा पार से सैनिक खुदाई करने वालों पर गोलीबारी करने लगते हैं और हमें रोक देते हैं. बीएसएफ के अधिकारियों ने 28 जुलाई, 2012 को साम्बा जिले में भारत-पाक सीमा पर 400 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया था.